Entertainment

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन टास्क ने लगाई आग, बिगड़ा घर का माहौल, श्रुतिका-कशिश बनीं एक-दूसरे की दुश्मन – Tradejee News

Bigg Boss 18- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
एक-दूसरे के खिलाफ हुईं कशिश-श्रुतिका

बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों के बीच के रिश्ते भी बदलते जा रहे हैं। कभी एक-दूसरे को अपना दोस्त कहने वाले दुश्मन बनते जा रहे हैं और दुश्मनों के बीच दोस्ती हो रही है। अब हाल ही में बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में कशिश कपूर और श्रुतिका अर्जुन एक-दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच यह बवाल नॉमिनेशन टाक्स के चलते होगा। श्रुतिका कशिश पर निशाना साधते हुए कहती हैं कि कशिश उनके लिए आगे जाकर मुसीबत बन सकती हैं। इस पर कशिश ने भी जवाब दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है।

श्रुतिका की बात सुनकर भड़कीं कशिश

जैसे ही श्रुतिका कहती हैं कि आगे जाकर कशिश उनके लिए मुसीबत बन सकती हैं तो इस पर कशिश जवाब देती हैं- ‘फ्यूचर का इंतजार क्यों करना, मैं अभी से शुरू कर देती हूं।’ कशिश इसके बाद श्रुतिका को नॉमिनेट करती देती हैं। श्रुतिका ने कशिश को यह बताते हुए नॉमिनेट किया कि वह उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट लगती हैं और इस पर कशिश ने भी देरी किये बिना तुरंत एक्शन लिया और बदले में श्रुतिका को नॉमिनेट कर दिया।

किसी भी तरह का खतरा नहीं चाहतीं श्रुतिका

इसके बाद श्रुतिका साफ करती हैं कि वह गेम में किसी भी तरह के खतरे की गुंजाइश के लिए तैयार नहीं हैं और हर उस कंटेस्टेंट को जवाब देंगी जो आगे जाकर उनके लिए चुनौती बन सकता है। नॉमिनेशन टास्क खत्म होता है और घर में माहौल गर्माने लगता है। इसी बीच श्रुतिका और कशिश के बीच भिड़ंत हो जाती है, दोनों एक-दूसरे पर एटीट्यूड दिखाने का आरोप लगाती हैं। कशिश इसके बाद श्रुतिका से कहती हैं कि- ‘मुझे लगा आप अटेंशन सीकिंग हैं।’ ये बात श्रुतिका को ट्रिगर कर जाती है और वह जवाब में कहती हैं- ‘आपका बर्ताव, आपमें बहुत एटीट्यूज है। वो भी फर्जी, सिर्फ दिखावटी।’

क्या होगा कशिश-श्रुतिका के झगड़े का अंजाम?

इसके बाद जवाब में कशिश कहती हैं- ‘आपका एटीट्यूड बहुत ही ज्यादा बोरिंग है। मैं भी एक हद तक ही बर्दाश्त कर सकती हूं। मेरी बर्दाश्त करने की क्षमता बहुत ज्यादा है। आप अचानक पर्सनैलिटी बदल लेती हैं।’ फिर श्रुतिका, स्प्लिट्सविला 15 फेम कंटेस्टेंट की बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव पर सवाल उठाने लगती हैं। हालांकि, अब देखना ये होगा कि इस झगड़े का दोनों के रिश्ते पर क्या असर होता है।




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button