Entertainment

400 करोड़ी फिल्म का बन रहा प्रीक्वल, लगी 500 फाइटर्स की फौज, अब बनेगा सुपरहिट वॉर सीन – Tradejee News

Kantara Chapter 1

Image Source : INSTAGRAM
कांतारा।

होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले आया इस फिल्म का पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की थी। अब ‘कंतारा: चैप्टर 1’ को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। 2022 में रिलीज़ हुई कांतारा ने सबसे बड़ी स्लीपर हिट का दर्जा हासिल किया था, नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक अलग ही स्टैंडर्ड सेट किया। अब ‘कंतारा: चैप्टर 1’ उस धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म मेकर इस बार भी दर्शकों को एक असाधारण सिनेमाई अनुभव देने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

फिल्म में होगा बड़ा वॉर सीन

इसके फर्स्ट पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का बिल्कुल नया लुक दिखाया गया है। अब मेकर्स एक जोरदार वॉर सीन लाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने 500 से ज्यादा माहिर फाइटर्स को बुलाया है। ये एक्शन के माहिर लोग मिलकर एक ऐसा वॉर सीक्वेंस तैयार करेंगे, जो न सिर्फ पहली बार देखा जाएगा, बल्कि देखने में भी बेहद शानदार होगा। मेकर्स ने बताया, ‘होम्बले फिल्म्स कंतारा: चैप्टर 1 के लिए पूरी तरह से जुट गई है और इस बार 500 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइटर्स को एक साथ लाकर ऐसा वॉर सीन बनाया जा रहा है, जो पहले कभी नहीं देखा गया है। एक्शन कोरियोग्राफी के एक्सपर्ट्स इसे परफेक्ट बनाने में लगे हुए हैं और यह सिनेमाई अनुभव कुछ अलग ही होने वाला है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।’

कदंबा काल की कहानी है ये फिल्म

‘कंतारा: चैप्टर 1’ कर्नाटका के कदंबा काल में सेट है, जो भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को उजागर करेगा। कदंबा शासक उस समय के प्रभावशाली शासक थे, जिन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार दिया और यह भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम युग माना जाता है। इसके अलावा ‘कंतारा: चैप्टर 1’ एक बड़े पैमाने पर बनने वाली फिल्म है। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर लीड होरो ऋषभ शेट्टी ही कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button