Entertainment

‘संतोष पागल…’ अंकुश राजा का अजब-गजब भोजपुरी गाना, झूमने पर कर देगा मजबूर – Tradejee News

bhojpuri song- India TV Hindi

Image Source : YOUTUBE
यूट्यूब पर छाया संतोष पागल

म्यूजिक की दुनिया की एक बात तो है, कि बोल कुछ भी हों, उन्हें जबरदस्त म्यूजिक के साथ परोसा जाए तो अजीब-गरीब बोल भी दिलचस्‍प लगने लगते हैं। धीरे-धीरे इन गानों का नशा ऐसा चढ़ता है कि ये देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और हर मोबाइल स्क्रीन पर छा जाते हैं। कुछ ऐसा ही तीन महीने पहले रिलीज हुए अंकुश राजा और श‍िवानी सिंह के भोजपुरी गाने ‘संतोष पागल’ के साथ भी हुआ। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे रिलीज हुए अभी 3 महीने ही हुए हैं और इसने 66 मिलियन व्यूज यानी 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

3 ही महीने में मिल गए 66 मिलियन व्यूज

जी हां, यूट्यूब पर ‘संतोष पागल’ को इस खबर के लिखे जाने तक 66 मिलियन से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है। यूट्यूब पर इस भोजपुरी गाने को ‘आदिशक्‍त‍ि फिल्‍म्‍स’ के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया है, जिसके बोल काफी फनी हैं। इस गाने का अंदाज काफी मजाकिया है, जिससे सुनने पर दिल-दिमाग लाइट हो जाता है। इस गाने के बोल तो दिलचस्‍प हैं ही, म्‍यूजिक वीडियो भी कम मजेदार नहीं है।

बेहद मजेदार हैं ‘संतोष पागल’ गाने के बोल

इस म्‍यूजिक वीडियो को अंकुश राजा और अनीशा पांडे पर फिल्माया गया है। यादव लल्‍लू ने ‘संतोष पागल’ गाने के बोल लिखे हैं और इसके म्यूजिक की जिम्मेदारी श्‍याम सुंदर ने संभाली है। इस जबरदस्त भोजपुरी गाने के वीडियो के डायरेक्‍टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं। ‘संतोष पागल’ गाने के बोल इतने मजेदार हैं कि आप आपने इसे एक बार सुनना शुरू किया तो पूरा किए बिना नहीं छोड़ पाएंगे।




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button