शादी से पहले ही वायरल हुआ रकुल प्रीत-जैकी का वेडिंग कार्ड, थीम ने खींचा ध्यान – Tradejee News
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल ने अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। खैर, इस बीच उनकी शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शादी से पहले ही कुल प्रीत-जैकी का वेडिंग कार्ड चर्चा का विषय बन गया है। पॉपुलर कपल रकुल प्रीत और जैकी की शादी के कार्ड का थीम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं थीम लोगों का ध्यान भी खींच रहा है। सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है।
रकुल प्रीत-जैकी के शादी का कार्ड
रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग कार्ड में शादी किस थीम पर होगी इसकी झलक देखने को मिल रही है। वहीं किस जगह पर कपल की शादी होगी वो कैसा दिखेगा ये भी इस कार्ड में साफ तौर पर नजर आ रहा है। बता दें कि पहले हमें वाइट और ब्लू कलर के साथ ग्रीस बेस्ड थीम की झलक देखने को मिल रही है। वहीं दूसरे ओर समुद्र किनारे मंडप दिखाई दे रहा है। इस बीच उनका हैशटैग #AbDonobhagnaNi भी वायरल हो रहा है। रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग कार्ड का थीम इसलिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
यहां देखें फोटो-
वायरल हुआ रकुल प्रीत-जैकी का वेडिंग कार्ड
रकुल प्रीत सिंह का वर्कफ्रंट
जैकी भगनानी की होने वाली दूल्हन रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं। 21 फरवरी को गोवा में फिल्ममेकर और एक्टर जैकी भगनानी से शादी करने जा रही हैं। बता दें कि रकुल प्रीत ने साल 2014 में फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। रकुल प्रीत के पास पाइपलाइन में ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ और कमल हासन की ‘इंडियन 2’ भी है।
ये भी पढ़ें:
उदित नारायण के बेटे ने फैन के साथ की बदतमीजी, कॉन्सर्ट के दौरान किया कुछ ऐसा; वीडियो हुआ वायरल
बहू Alia Bhatt पर प्यार लुटाती दिखीं नीतू कपूर, बॉन्ड देख हो जाएंगे इमोशनल
कतर एएफसी फाइनल में पहुंचे शाहरुख खान, वायरल वीडियो में दिखा किंग खान का जलवा