Entertainment

लगन, मेहनत और अदाकारी के दम पर बनीं सेल्फ-मेड एक्ट्रेस, 53 की उम्र में भी बॉलीवुड पर कर रहीं राज – Tradejee News

Tabu- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
तब्बू

फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार तब्बू ने अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपने लुक्स और हिट फिल्मों को लेकर धूम मचा चुकी है। एक्ट्रेस जब पर्दे पर आई तो ऐसी छाई कि आज भी लोग उनकी अदाकारी और खूबसूरती के दीवाने हो गए। उन्होंने ‘चांदनी बार’ से लेकर ‘हैदर’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त किरदार निभाए हैं, जिसे उन्हें खूब नेम फेम मिला। सेल्फ-मेड और सक्सेसफुल एक्ट्रेस की शानदार काम के दीवाने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। बॉलीवुड और साउथ में धमाका करने के बाद अब तब्बू जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

बॉलीवुड पर कर रहीं राज

तब्बू आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। तब्बू की बड़ी बहन फरहा 80-90 के दशक में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम फिल्म ‘हम नौजवान’ से रखा था। एक्ट्रेस ने महज 14 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। तब्बू 39 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 1991 में वेंकटेश के साथ तेलुगु फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में लीड एक्ट्रेस के रूप में साउथ में अपने करियर की शुरुआत की।

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में तब्बू का होगा जलवा

तब्बू एक बेहतरीन अदाकारा हैं, जिन्होंने ‘जीत’,’साजन चले ससुराल’ से लेकर ‘हैदर’, ‘मकबूल’ और ‘चांदनी बार तक’ हर तरह की फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार हीस्ट कॉमेडी ‘क्रू’ में देखा गया था।शाहरुख खान और रणबीर कपूर के बाद तब्बू एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कोविड के बाद तीन हिट फिल्में दी हैं और अब, वह मैक्स सीरीज की फिल्म ‘ड्यून: प्रोफेसी’ में भी नजर आने वाली हैं। वहीं दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, सात फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए रिकॉर्ड पांच क्रिटिक्स पुरस्कार) और दो फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण शामिल हैं। 2011 में, उन्हें चौथे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया।

Latest Bollywood News




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button