‘मेरे पिता का साया उठ गया’, जिम्मेदारियों के भेंट चढ़ा एक्ट्रेस के संन्यास का प्लान, महाकुंभ में करने वाली थी ये काम – Tradejee News

पवित्रा पुनिया
उत्तर प्रदेश के पावन शहर प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ की धूम है। इस धार्मिक आयोजन में अब तक देशभर के करोड़ों लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाई है। बॉलीवुड सितारे भी इस काम में पीछे नहीं रहे। तमाम एक्टर्स से लेकर सिंगर्स यहां पहुंचकर मां गंगा में स्नान कर आर्शीवाद लिया है। टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने भी महाकुंभ जाकर संन्यास लेने की इच्छा जताई है। पवित्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने मन बना लिया था कि महाकुंभ जाकर संन्यास ले लूं। लेकिन मेरे परिवार की जिम्मेदारियां मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं देतीं।
यूट्यूब पॉडकास्ट में बताया पूरा प्लान
पवित्रा पुनिया ने हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘हर्ष का शो’ को इंटरव्यू दिया था। जिसमें पवित्रा ने बताया कि ‘मैंने इस साल ही महाकुंभ में जाकर संन्यास लेने का प्लान बनाया था। लेकिन मेरे पिता के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारियां मेरे सिर पर हैं। घर में मेरा भाई और मां हैं जिनकी देख-रेख की जिम्मेदारी मेरी बनती है। अगर मेरी फैमिली थोड़ी सी बड़ी होती या मैं जिम्मेदिरायों से खुद को हल्का पाती तो मैं ऐसा जरूर करती। मेरा प्लान था कि महाकुंभ में स्नान करते ही संन्यास ले लिया जाए। लेकिन मेरे पिता के न होने की वजह से मैंने ऐसा नहीं किया। मेरे ऐसा करने पर घरवाले सोचते ही पिता पहले ही परिवार को छोड़कर चले गए और अब बेटी भी संन्यास ले रही है। मेरी मां चाहती है कि मैं शादी करूं और घर बसाऊं।’
11 सीरियल्स में किया काम और रियालिटी शो में भी कमाया नाम
पवित्रा पुनिया ने अपने करियर में अब तक 11 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। पवित्रा ने साल 2011 में सीरियल ‘लव यू जिंदगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में पवित्रा को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद ‘संवारे सबके सपने’ में भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। सीरियल्स में लगातार अहम किरदारों को निभाकर पवित्रा टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई। पवित्रा अब तक अपने करियर में कई हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। बीते 2 साल पहले प्रीमियर हुए सीरियल ‘इश्क की दास्तां नागमणि’ में भी पवित्रा ने अहम किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरीं थीं। अब पवित्रा जल्द ही 2 नए सीरियल्स में नजर आने वाली हैं। आईएमडीबी के मुताबिक ‘इन सर्च ऑफ सनशाइन’ और ‘नाम में क्या रखा है’ जैसे सीरियल्स में नजर आने वाली हैं। ये दोनों ही सीरियल जल्द ही प्रीमियर किए जा सकते हैं।
रियालिटी शो में भी कमाया नाम
साल 2020 में कलर्स टीवी के सुपरहिट रियालिटी शो ‘बिग बॉस-14’ में भी पवित्रा पुनिया को बुलाया गया था। इस रियालिटी शो में भी पवित्रा ने अपनी पर्सनालिटी से अहम छाप छोड़ी थी। इस शो में पवित्रा को काफी पसंद किया गया था। इस रियालिटी शो को रुबिना दिलैक ने अपनी दम पर जीतकर काफी नाम कमाया था। वहीं पवित्रा को भी इस रियालिटी शो से काफी फेम मिला था। बिग बॉस के अलावा भी पवित्रा कई रियालिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं। अब पवित्रा टीवी की दुनिया की बड़ी स्टार हैं। बीते दिनों पवित्रा पुनिया टीवी एक्टर एजाज खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थीं।