Entertainment

‘मेरे कुत्ते की भी दो GF हैं…’ प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर सौतेले भाई का तंज, बचाव में उतरीं बहन – Tradejee News

prateik babbar

Image Source : INSTAGRAM
प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर आर्य बब्बर ने किया कटाक्ष

प्रतीक बब्बर ने दूसरी शादी कर ली है। अभिनेता ने 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर बिना किसी ताम-झाम या धूम-धड़ाके के दूसरी शादी की। प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी। लेकिन, इस शादी से प्रतीक बब्बर के पिता और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर सहित परिवार के सभी सदस्य मिसिंग रहे। इस पर अब अभिनेता के सौतेले भाई आर्या बब्बर और बहन जूही बब्बर ने भी प्रतिक्रिया दी है।

प्रतीक बब्बर की शादी पर क्या बोले आर्य बब्बर

प्रतीक बब्बर की शादी में इनवाइट ना किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए आर्य बब्बर ने ईटाइम्स संग बातचीत में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा – ‘इस शादी में बब्बर फैमिली के किसी सदस्य को नहीं बुलाया गया था। मुझे लगता है कि उनके दिमाग पर कोई इतना हावी हो गया कि वो परिवार के किसी सदस्य के साथ नहीं जुड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने ना तो किसी को कॉल किया और ना ही शादी की जानकारी दी।’

मुझे लगता था हमारा रिश्ता मजबूत है- आर्य

आर्य ने कहा- ‘मुझे इस बात का दुख है। मुझे लगता था कि हमारा रिश्ता मजबूत है, लेकिन पापा तक को इनवाइट नहीं किया, कम से कम उन्हें बुलाना चाहिए था। जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्हें कोई भड़का रहा है। मैं ये नहीं सोचना चाहता कि ये प्रतीक का फैसला होगा, वो ऐसे नहीं हैं।’

प्रतीक बब्बर की शादी पर आर्य बब्बर ने ली चुटकी

यही नहीं, आर्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए भी प्रतीक पर निशाना साधा और प्रतीक की दूसरी शादी पर जमकर कटाक्ष किया। अपने वीडियो में वह कहते हैं- ‘पहले पापा ने दो शादी की, फिर दीदी ने और अब मेरा भाई भी दूसीर शादी कर रहा है। यहां तक कि कुत्ते हैप्पी की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। क्या अब मैं भी शादी कर लूं? मैं इन सब में फंस चुका हूं। मुझे दूसरी शादी करने में दिक्कत नहीं है, लेकिन तलाक के प्रोसेस के लिए मैं बहुत आलसी हूं, ये बहुत लंबा होता है।’

क्या बोलीं जूही बब्बर

प्रतीक द्वारा शादी में ना बुलाए जाने पर भाई आर्या के कमेंट पर प्रतक्रिया देते हुए जूही बब्बर ने कहा- ‘मैं आर्या का सपोर्ट नहीं कर रही, लेकिन उसे बुरा लगा है, जैसे की बाकियों को लगा है। जब कोई हर्ट होता है, तो उनके पास खुद को एक्सप्रेस करने का अधिकार होता है। ये बहुत सेंसेटिव टॉपिक है, ये तब से है जब प्रतीक पैदा भी नहीं हुआ था। लेकिन, जो भी हो प्रतीक मेरा भाई है और इस सच को दुनिया में कोई नहीं बदल सकता। हम एक ही बाप (राज बब्बर) की औलाद हैं।’ इसी के साथ ही जूही ने इस ओर भी इशारा किया कि कोई है जो उन्हें परिवार से अलग करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ये प्रिया बनर्जी नहीं, बल्कि कोई और है।

Latest Bollywood News




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button