Entertainment

फिल्मों से दूर है 90’s की ये हीरोइन, फिर भी है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, आस-पास भी नहीं हैं आलिया-दीपिका – Tradejee News

juhi chawla- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
जूही चावला आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

90 के दशक में बॉलीवुड में करिश्मा कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों का राज था। इनमें से कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनका रुतबा आज भी कायम है। वहीं कई पर्दे से गायब हो चुकी हैं। वहीं आज के दौर की बात करें तो इंडस्ट्री में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों का सिक्का चल रहा है। फिलहाल ये बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से हैं। लेकिन, क्या आप बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री का नाम जानते हैं? आज बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री का जन्मदिन है और  आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की ये हसीना अब बड़े पर्दे पर ज्यादा एक्टिव भी नहीं, लेकिन फिर भी नेटवर्थ के मामले में कोई इस हसीना के आस-पास भी नहीं है।

कौन है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस?

हम जिनकी बात कर रहे हैं वो हैं बर्थडे गर्ल जूही चावला। जी हां, जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक सबसे अमीर भारतीय अभिनेत्रियों की बात करें तो जूही चावला की संपत्ति ₹4600 करोड़ ($580 मिलियन) है, जो बाकी किसी भी बॉलीवुड हसीना से काफी ज्यादा है। हैरानी वाली बात तो ये है कि जूही सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में सिर्फ अपने करीबी दोस्त और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से पीछे हैं। शाहरुख ने इस लिस्ट में पहला स्थाल हासिल किया और बाकी समकालीन या जूनियर एक्टर जूही चावला और शाहरुख खान के आस-पास भी नहीं हैं।

जूही की कमाई के स्त्रोत

जूही चावला की कमाई का स्रोत की बात करें तो सिनेमा से उनकी कमाई होती तो है, लेकिन आंशिक रूप से। भले ही वह 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से थीं, लेकिन अब वह बड़े पर्दे पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। वह आखिरी बार 2023 में आई ‘द रेलवे मैन’ में नजर आई थीं और उनकी आखिरी हिट फिल्म 2009 में आई थी, जिसका नाम’लक बाय चांस’ था। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनके व्यावसायिक निवेशों से है। रेड चिलीज समूह में जूही की हिस्सेदारी है। इसके अलावा जूही शाहरुख के साथ क्रिकेट टीम की भी मालकिन हैं। एक्ट्रेस के पास कई अचल संपत्ति भी हैं। उन्होंने अपने बिजनेसमैन पति जय मेहता के साथ भी संयुक्त रूप से अन्य कई व्यवसायों में भी निवेश किया है।

जूही चावला का फिल्मी करियर

जूही चावला के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 90 के दशक के दौरान अपने समय के सभी टॉप स्टार्स के साथ काम किया। अक्षय कुमार, आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक के साथ स्क्रीन शेयर किया। उन्होंने ‘सल्तनत’ फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। लेकिन, उन्हें पहचान मिली ‘कयामत से कयामत तक’ से, जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अंदाज, साजन का घर, अंदाज अपना-अपना, आवारा, इश्क, स्वर्ग, बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार के, पहला नशा, यस बॉस, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, डुप्लीकेट जैसी फिल्मों में काम किया।

जूही चावला की पर्सनल लाइफ

जूही चावला की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की है। जय से जब जूही पहली बार मिलीं, तब उनकी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी। एक प्लेन क्रैश में सुजाता बिड़ला का निधन हो गया था। 1992 में जूही ‘कारोबार’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी राकेश रोशन ने शूटिंग के दौरान जय की मुलाकात जूही से कराई। इसके बाद दोनों की मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढीं और दोनों करीब आ गए। जब दोनों ने शादी के बारे में विचार किया तो इसी बीच जूही की मां की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई और वह बुरी तरह टूट गईं। वह शादी को लेकर फैसला नहीं कर पा रही थीं, ऐसे में जय ने उनका पूरा साथ दिया। फिर 1995 में जय और जूही ने शादी कर ली, जिनसे उनके दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन हुआ।

Latest Bollywood News




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button