जब अमिताभ बच्चन ने निमरत कौर को भेजा था हाथ से लिखा खत, एक्ट्रेस की तारीफ में लिखी थीं ये बातें – Tradejee News
बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं, लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं पर्सनल लाइफ को लेकर। अभिनेत्री का नाम इन दिनों अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ रहा है। एक तरफ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें हैं तो दूसरी तरफ अभिषेक का नाम निमरत के साथ जुड़ रहा है। ऐसे में निमरत कौर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। ये सभी विवाद अभी शांत भी नहीं हुए थे कि अब अमिताभ बच्चन का एक हाथ से लिखा खत वायरल हो रहा है, जो उन्होंने किसी और नहीं निमरत के लिए लिखा था। इस खत में बिग बी ने अभिनेत्री की तारीफ की है।
बिग बी ने निमरत कौर को लिखा था खत
अमिताभ बच्चन ने निमरत को 2022 में लिखा था। दरअसल, निमरत ने अभिषेक बच्चन के साथ ‘दसवीं’ में काम किया था, जिसे देखने के बाद बिग बी ने निमरत के लिए हाथ से ये खत लिखा था। अमिताभ बच्चन अक्सर उस कलाकार को हाथ से खत लिखकर भेजते हैं, जिनका काम उन्हें पसंद आता है। इससे पहले वह विक्की कौशल, राधिका मदान जैसे सितारों को भी खत लिख चुके हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध चुके हैं। उनका लिखा खत फिल्मी जगत के सितारों के लिए सम्मान समान होता है, जिसे वह सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने से नहीं हिचकिचाते।
अभिषेक बच्चन संग निमरत के नजदीकियों के चर्चे
ऐसे ही बिग बी ने निमरत कौर को भी खत लिखा था, जो अब अभिषेक के साथ अभिनेत्री की नजदीकियों के चर्चे के बीच वायरल हो रहा है। निमरत कौर ने ये खत शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था और इस खत के लिए बिग बी को शुक्रिया कहा था।
निमरत ने जताया था आभार
उन्होंने इस खत को शेयर करते हुए लिखा था- ’18 साल पहले जब मैंने मुंबई शहर में कदम रखा था, तो कल्पना की थी कि श्री अमिताभ बच्चन मुझे मेरे नाम से जानते होंगे, हमारी मुलाकात और एक टेलीविजन विज्ञापन में उनका मेरी सराहना करना याद है और वर्षों बाद मैंने जो कुछ करने का प्रयास किया था, उसके लिए एक नोट और फूल भेजा था। फिल्म – सब कुछ एक दूर का सपना होता, शायद मेरे लिए किसी और का, मेरा अपना भी नहीं.. अमिताभ सर आपको मेरा सहप्रेम, अनंत धन्यवाद। आज अल्फाज और भावनाएं, दोनों कम पड़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी जिंदगी के हर कदम पर बनी रहेगी। आपसे मिली इस शाबाशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है…जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है। आपकी श्रद्धापूर्वक, सदैव आभारी, निम्रत।’
बिग बी ने 2022 में लिखा था ये खत
अमिताभ बच्चन ने 8 अप्रैल 2022 को निमरत को ये खत लिखा था। अपने लेटर में बिग बी ने लिखा था कि, ‘हमारी कम ही मुलाकात हुई है। हमारी मुलाकात यशराज फिल्म्स के एक इवेंट में हुई थी। लेकिन दसवीं में आपका काम असाधारण है- बारीकियां, हाव-भाव, सब कुछ! मेरी गहरी प्रशंसा और बधाई।’ सोशल मीडिया पर यूजर्स अमिताभ बच्चन के इस खत को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई ऐश्वर्या-अभिषेक के डिवोर्स रूमर्स के चलते इस खत को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।