Entertainment

कम बजट में हुआ ज्यादा मुनाफा, रिलीज होते ही ओटीटी पर मचाया था तहलका, अब 2025 में रिलीज होगा चौथा सीजन – Tradejee News

Panchayat- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
2025 में रिलीज होगा इस हिट सीरीज का 4 सीजन

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता रजवार जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस सीरीज के पहले पार्ट के ओटीटी पर सुपरहिट होने के बाद 2024 में प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 3’ ने दस्तक दी। इस सीरीज की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की एक्टिंग तक, ने सभी का दिल जीत लिया और इस साल की सबसे ज्यादा दिखी जाने वाली हिंदी सीरीज बन गई। लो बजट में बनी इस वेब सीरीज से मेकर्स को जबरदस्त फायदा मिला और डिटेल रिलीज से खूब प्रॉफिट कमाया, जिसके चलते अब TVF के मेकर्स इसका नया सीजन लेकर आने वाले हैं।

2025 में रिलीज होगी ये हिट सीरीज

सचिव जी और फुलेरा गांव पर आधारित ‘पंचायत’ की काहनी लोगों को इतनी पसंद आई की। इसके तीन पार्ट ओटीटी पर रिलीज होते ही धमाका कर चुके हैं। एक तरफ जहां सचिव जी ने अभी तक अपने प्यार का इजहार रिंकी से नहीं किया है तो वहीं दूसरी ओर अब ‘पंचायत 4’ में उनकी प्रेम कहानी के अलावा दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में कई नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इस बार अभ‍िषेक त्र‍िपाठी उर्फ सचिव जी, रिंकी, प्रधान जी, मंजू देवी और बनराकस के बीच चल रही लड़ाई में भी नया मोड़ देखने को मिलने वाला है।

कई भाषा में हिट हुई ये सीरीज

‘पंचायत’ हिंदी की सबसे देखी जाने वाली हिट कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में से एक है, जिसके तीन बेहतरीन सीजन आ चुके हैं और लोग अब ‘पंचायत 4’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत’ की तमिल ओरिजिनल सीरीज ‘थलाइवेटियन पलायम’ भी रिलीज होते ही छा गई थी। हर भाषा में इस सीरीज ने धूम मचा दी है। ‘थलाइवेटियन पलायम’ को बालाकुमारन मुरुगेसन ने लिखा है और टीवीएफ निर्मित ने यह सीरीज 20 सितंबर को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की थी।

पंचायत 4 के बारे में

फुलेरा नाम के एक छोटे से गांव के पंचायत पर बेस्ड कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘पंचायत’ में कहानी अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है जो सचिव होते हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में चंदन रॉय ने बताया था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग सीहोर जिले में अलग-अलग लोकेशन की जा रही है। अक्टूबर के आखिरी में शुरू हुआ शूट पंचायत महोडिया, चांदबड़, निपानिया में हो चुका है।




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button