Entertainment

आमिर खान के बेटे जुनैद का डांस देख हैरान हुईं फराह खान, स्टारकिड से बोलीं- ‘तू बस बैठ और…’ – Tradejee News

junaid khan

Image Source : INSTAGRAM
7 फरवरी को रिलीज हो रही है लवयापा

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की दूसरी फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपूर लीड रोल में हैं। ये जुनैद और खुशी दोनों की दूसरी फिल्म है, लेकिन थिएटर में रिलीज होने जा रही पहली। इससे पहले जुनैद की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ और खुशी की ‘द आर्चीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब दोनों स्टारकिड जोरों-शोरों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच जुनैद ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे फराह खान उनका डांस देखकर चकरा गईं।

लवयापा के प्रमोशन में जुटे खुशी-जुनैद

जुनैद और खुशी अपनी फिल्म लवयापा के प्रमोशन के चलते भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां बात करते हुए जुनैद ने बताया कि उनका डांस देखकर फराह खान हैरान हो गई थीं और उन्हें जुनैद का डांस इतना नापसंद आया कि उन्होंने उनका पार्ट ही कैंसिल कर दिया।

जुनैद के डांस पार्ट को फराह ने किया कैंसिल

जुनैद कहते हैं- ‘फराह मैम ने मेरा डांस ही कैंसिल कर दिया। मैंने उनके असिस्टेंट के साथ प्रैक्टिस की थी। लेकिन, जब उन्होंने खुशी को परफॉर्म करते देखा तो उसे रख लिया और मेरा पार्ट कैंसिल कर दिया। फराह मैम ने मुझसे कहा कि तुझसे नहीं होगा। तू बस चलकर आ। खुशी से डांस होगा, तू बस बैठ और इसको देख।’ इसी के साथ जुनैद ने ये भी बताया कि उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ के लिए गरबा करना था। स्टारकिड ने इस पार्ट के लिए लगातार 10 हफ्ते तक 4 घंटे प्रैक्टिस की थी, तब जाकर वो महाराज में सही गरबा कर पाए थे।

7 फरवरी को रिलीज होगी लवयापा

फिल्म ‘लवयापा’ की बात करें तो ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। ये खुशी कपूर और जुनैद खान की दूसरी फिल्म है और सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। इससे पहले जुनैद खान ‘महाराज’ में नजर आए थे, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं खुशी कपूर की भी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी। यानी, ये खुशी-जुनैद की पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button